Ram Mandir Satellite View : अयोध्या में राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही समय बाकी है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya)का उद्घाटन समारोह भी है और फिलहाल हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा राम भक्ति में डूब चुका है.
राम मंदिर की खूबसूरती अभी से ही सोशल मीडिया पर छा चुकी है सोशल मीडिया पर कभी राम जी के मंदिर(Ram Mandir Ayodhya) की फोटो सामने आ रही है तो कभी रात में जगमारते हुए राम जी के वीडियो वायरल हो रही है.
हाल ही में अयोध्या की सेटेलाइट(Satellite) से ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें अयोध्या की खूबसूरती साफ नजर आ रही है इसरो(ISRO)ने हाल ही में राम मंदिर की सेटेलाइट से ली गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेर की है जिसमें राम मंदिर खूब सुंदर लग रहा है.

Ram Mandir Satellite View
ISRO इसरो की हाल ही में राम मंदिर की खींची हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और एक रिपोर्ट की माने तो नेशनल रिमोट सैमसंग सेंटर ने यह बताया है कि यह तस्वीर 16 जनवरी को ली गई है.
धुंध के चलते तस्वीर में मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) साफ नहीं दिख रहा है लेकिन इसके परिसर को देखकर यह बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मंदिर कितनी दूरी में फैला हुआ है.
यह तस्वीर नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (National Remote Sensing center) के जरिए हैदराबाद में ली गई है सेटेलाइट से ली गई इस फोटो को टेक्नोलॉजी की मदद से बड़ी की गई है ताकि बाकी लोग भी इसे अच्छे से देख और समझ सके. इस फोटो में आपको अयोध्या के नजदीक का रेलवे स्टेशन भी साफ दिखाई दे रहा है.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर एक भारतीय एक्साइड है और वह इसका भाग बनना चाहता है यह सुबह 6:00 बजे से इसका लाइव टेलीकास्ट( Live Telecast) किया जाएगा. इसके टेलीकास्ट के लिए दूरदर्शन को परमिशन दी गई है. साथ दूरदर्शन के इंटरनेशनल यूट्यूब प्लेटफार्म International YouTube Platform) पर भी यह लाइव दिखाया जाएगा जिससे दुनिया के कोने कोने में बैठे लोग भी देख सके.
Leave a Comment