Latest News

SSC GD Answer Key 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की हुई जारी, यहां से चेक करें

SSC GD Answer Key 2025
Written by Arjun

SSC GD Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 की आधिकारिक आंसर की 4 मार्च 2025 को जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने SSC GD परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपनी आंसर की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया गया था। इस साल 39481 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

अब परीक्षा समाप्त होने के बाद, SSC ने ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी है, जिससे अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

SSC GD Answer Key 2025

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
Post NameGeneral Duty (GD) Constable in CAPFs
Salary/ Pay ScaleRs. 21700- 69100/- (Level-3)
Total Vacancies39481
SSC GD Exam Date4 February- 25 February 2025
SSC GD Answer Key Release Date04 March 2025
Job LocationAll India
CategorySSC GD Answer Key 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Constable Answer Key 2025 PDF Download

एसएससी जीडी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 5 सितंबर से 14 अक्टूबर 2024 तक भरवाए गए थे। एसएससी जीडी परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया गया है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 39481 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए 5269500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि वैकेंसी 39481 ही है। यानी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 133 अभ्यर्थी दावेदार हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा दी है, वे अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आंसर की देख सकते हैं।

SSC Constable GD Vacancy Details

Force NameTotal Post
Border Security Force (BSF)15654
Central Industrial Security Force (CISF)7145
Central Reserve Police Force (CRPF)11541
Sashastra Seema Bal (SSB)819
Indo-Tibetan Border Police (ITBP)3017
Assam Rifles (AR)1248
Secretariat Security Force (SSF)35
Narcotics Control Bureau (NCB)22

एसएससी जीडी आंसर की कैसे डाउनलोड करें

एसएससी जीडी आंसर की कैसे चेक करें/ कैसे देखें. अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की चेक कर सकते है –

Step 1 : सबसे पहले अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in को ओपन करना है.

Step 2 : इसके पश्चात “उत्तर कुंजी” सेक्शन में जाएं.

Step 3 : इसके बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

Step 4 : अब आपको पूछी गई जानकारी जैसे – रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है.

Step 5 : इससे एसएससी जीडी उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

Step 6 : अब आप इसे पीडीएफ में सेव कर सकते है और अपने पेपर कोड के अनुसार आंसर की का मिलान कर लें.

एसएससी जीडी आंसर की जारी होने की सूचना सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : Join Now

SSC GD Answer Key (Soon) : लिंक 1 | लिंक 2

शिक्षा समाचार और सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

About the author

Arjun

Hello friends, my name is Arjun Kumar. I have a good experience of working in the field of journalism for 4 years. I like to write information about various examinations and important schemes implemented by the Government of India and the state in simple language. I write articles by getting information related to education, jobs and schemes from official notifications. My aim is to deliver correct news with facts to the people.

Leave a Comment

WhatsApp Group