UPI Credit
UPI Credit : अब Bank Account में पैसे न होने पर भी करें UPI, जानिए – कैसे करेगा काम ?: आज के समय में अगर कोई भी व्यक्ति कोई छोटी वस्तु खरीदता है या बड़ी खरीदारी करता है तो वह UPI के जरिए भुगतान करता है। UPI का इस्तेमाल आजकल काफी हो रहा है और इससे लोगों को अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती.
इसलिए चोरी का डर नहीं रहता. फिलहाल यूपीआई के बढ़ते चलन को देखते हुए इसमें समय-समय पर नए बदलाव किए जा रहे हैं। RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI में लिंक करने की सुविधा कुछ समय पहले शुरू की गई थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपीआई ऐप या रुपे क्रेडिट कार्ड में पैसे न होने पर भी आप पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल, अब आप चुनिंदा बैंकों द्वारा जारी पूर्व-अनुमोदित क्रेडिट लाइन से खर्च कर सकते हैं और बाद में बैंक को पुनर्भुगतान कर सकते हैं। फिलहाल NCPI द्वारा संचालित BHIM ऐप में UPI क्रेडिट का फीचर शुरू कर दिया गया है.
आसान भाषा में समझें तो यह एक क्रेडिट कार्ड के समान है। अब अगर आपके पास UPI ऐप में पेमेंट नहीं है तो भी आप UPI क्रेडिट फीचर के जरिए बिल का भुगतान कर सकते हैं और 1 महीने के बाद जब आपका बिल जेनरेट होगा तो आप बैंक को यह राशि चुका सकते हैं।
SBI Mudra Loan : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करें फटाफट अप्लाई
फिलहाल BHIM ऐप पर UPI Credit फीचर Axis, HDFC, PNB, SBI, ICICI, Paytm Payment Bank जैसे 6 बैंक लाइव दिखा रहे है। आपको BHIM ऐप की प्रोफाइल में जाकर संबंधित बैंक से UPI Credit की सेवा शुरू करनी है। इसके लिए आपको 4 से 6 अंकों का UPI Pin बनाना होता है।
यह भी पढ़ें:
ग्लोबल फिनटेक में यूपीआई क्रेडिट फीचर पेश किया गया
आरबीआई ने अप्रैल 2023 में यूपीआई का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इसके लिए बैंकों द्वारा जारी पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइनों को यूपीआई प्रणाली में शामिल करने की भी घोषणा की गई थी।
इस दौरान 6 सितंबर 2023 को ग्लोबल फिनटेक में लोगों के लिए ‘क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई’ का फीचर पेश किया गया। इससे पहले लोग सिर्फ सेविंग अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट और रुपे कार्ड को ही यूपीआई से लिंक कर सकते थे।
यूपीआई सेवा 2016 में शुरू हुई थी
आपको बता दें कि UPI NCPI द्वारा संचालित है और यह एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी. अब अगर आप किसी को UPI के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, UPI आईडी या UPI QR कोड की जरूरत पड़ेगी. इसके जरिए आप कभी भी, कहीं भी पैसे भेज सकते हैं।
यूपीआई के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट आदि की जरूरत नहीं होती है।
SBI Mudra Loan : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करें फटाफट अप्लाई
Leave a Comment