Latest News Sarkari Yojana

SBI Mudra Loan : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करें फटाफट अप्लाई

SBI Mudra Loan
Written by Arjun
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SBI Mudra Loan : बिना किसी दस्तावेज के 5 मिनट मे 50,000 का लोन, ऐसे करें फटाफट अप्लाई : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारकों (Account Holders) के लिए पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करने का शानदार अवसर है. यदि आप भी State Bank of India के खाताधारक हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है.

आप भी पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए e-Mudra Portal को Launch किया गया है.

Note:- PM Mudra Yojana के State Bank of India के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. आप किसी भी बैंक के Defaulter ना हो. साथ ही आपका Civil Score अच्छा होना चाहिए.

SBI Mudra Loan

SBI Mudra Loan

SBI Mudra Loan 2023 Required Documents आवश्यक दस्तावेज

UIDAI – Aadhar No. (Should Updated in Bank Account).

Caste Certificate (General / SC /ST / OBC /Minority)

Current/Savings Account No. & Branch

व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)

अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार

जीएसटीएन एवं उद्योग आधार

दुकान एवं स्थापना का प्रमाण

अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं).

How To Apply Online For SBI Mudra Loan एसबीआई मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं.

होम पेज पर आपको Proceed For e-Mudra का ऑप्शन (Option) मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां पर सबसे नीचे दिए गए Proceed के ऑप्शन (Option) पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां पर अपना मोबाइल नंबर, एस.बी.आई बचत / चालू खाता संख्या व अपेक्षित ऋण राशि (जितने रुपयो का लोन आप लेना चाहते है) उसे दर्ज कर एवं आगे बढ़े के ऑप्शन (Option) पर क्लिक करें.

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा. यहां पर Application Form को ध्यानपूर्वक भरे.

मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो (Documents) को स्कैन (Scan) कर अपलोड (Upload) करें.

इसके बाद Submit Button पर क्लिक करें.

अब Preview खुल जाएगा. दर्ज जानकारियों को चेक करें व सही जानकारियां होने पर Submit Option पर क्लिक करें.

अब आपके सामने एक बधाईपूर्ण संदेश खुलेगा.

इस प्रकार आप ऊपर दिए गए Steps को Follow कर इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.

शिक्षा समाचार, सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े - यहाँ क्लिक करें

About the author

Arjun

Leave a Comment

WhatsApp Group